दुर्ग। दुर्ग जिले के नंदनी थाना क्षेत्र के ग्राम बानबरद में आज करीब 12 बजे एक दुखद हादसे में एक श्रमिक की मौत हो गई. यह हादसा अनमोल तारकोल प्लांट के अंदर हुआ, जहां ट्रक क्रमांक CG 07 CA 7998 में डामर लोड करते समय श्रमिक अशोक कोसरे ट्रक की चपेट में आ गए. इस हादसे में अशोक कोसरे का शव कई टुकड़ों में बंट गया. घटना के बाद कंपनी प्रबंधन ने श्रमिक के परिवार को सूचित किया, जबकि परिजनों ने आरोप लगाया कि कंपनी ने बिना सुरक्षा साधनों के काम कराने और मजदूरों के जान को जोखिम में डालने का आरोप लगाते हुए मुआवजे की मांग की है.वहीं इस मामले में नंदनी थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कर जांच शुरू कर दी है. कंपनी प्रबंधन इन मामले में अब तक सामने नहीं आया है. परिजनों ने मांग की है कि अशोक कोसरे के मौत के जिम्मेदार लोगों को कड़ी सजा मिले और डामर फैक्ट्री का लाइसेंस रद्द किया जाए.