युक्तियुक्तकरण के फैसले के खिलाफ प्रदेशभर में शिक्षक लामबंद हैं. अब इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस ने युक्तियुक्तकरण के खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन का ऐलान किया

 जगदलपुर. प्रदेश सरकार के युक्तियुक्तकरण के फैसले के खिलाफ प्रदेशभर में शिक्षक लामबंद हैं. अब इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस ने युक्तियुक्तकरण के खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन का ऐलान किया है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने राज्य सरकार की नीति पर सवाल उठाते हुए कहा, सरकार बच्चों का भविष्य बनाने वाले स्कूलों को बंद कर रही, जबकि प्रदेश में 67 नई शराब दुकानें खोलने जा रही है. बैज ने कहा, कांग्रेस युक्तियुक्तकरण का विरोध करते हुए सरकार के खिलाफ जल्द चरणबद्ध आंदोलन शुरू करेगी. आंदोलन की तारीखों का जल्द ऐलान किया जाएगा.







You May Also Like

error: Content is protected !!