भगवान शिव और हनुमान की मूर्तियों को तोड़ने से ग्रामीणों में भारी आक्रोश, माहौल तनावपूर्ण; पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार

बलौदाबाजार। बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में लगातार भगवान की मूर्तियों से छेड़छाड़ व तोड़फोड़ की घटनाएं होती रहती है। ताजा घटना लवन थाना क्षेत्र के ग्राम मुंडा की है जहां तालाब के किनारे स्थित भगवान शिव, हनुमान व शनि की प्रतिमा को अज्ञात असामाजिक तत्व ने तोड़फोड़ दिया है जिससे ग्रामीणों में आक्रोश फैल गई।



वहीं सरपंच सहित ग्रामीण लवन थाना पहुंचे और घटना की सूचना देकर अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की। घटना की सूचना मिलते ही लवन पुलिस की टीम ग्राम मुंडा के तालाब स्थित मंदिर पहुंची और घटना की जांच प्रारंभ कर पतासाजी में जुटी। इस दौरान पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया।



घटना के संबंध में डीएसपी निधि नाग ने बताया कि लवन थाना क्षेत्र के ग्राम मुंडा में तालाब किनारे मूर्तियों के साथ तोड़फोड़ किया गया था, जिस पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी कमलेश्वर वर्मा को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसन मूर्तियों के साथ तोड़फोड़ करने की घटना को स्वीकार किया। जिस पर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया।



आपको बता दें कि इसके पहले भी बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में भगवान की मूर्तियों को तोड़फोड़ किया जा चुका है। यह जरूर है कि पुलिस ने आरोपियों को पकड़ लिया और जेल भेज दिया। लेकिन इस तरह की घटना रुकने का नाम नहीं ले रही है।





You May Also Like

error: Content is protected !!