रायपुर। छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों में से 10 सीटों पर भाजपा ने जीत दर्ज की है. कांग्रेस के खाते में सिर्फ एक सीट आई है. इस बार के लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल ने रायपुर लोकसभा से रिकॉर्ड तोड़ जीत दर्ज की है. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी विकास उपाध्याय को 5 लाख 75 हजार 285 वोटों से मात दी है. दुर्ग से भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल ने 438226 वाेटों से बड़ी जीत दर्ज की है. वहीं कांग्रेस ने कोरबा लोकसभा सीट पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की है. ज्योत्सना महंत ने बीजेपी प्रत्याशी सरोज पांडेय को 40 हजार से ज्यादा वोटों से हराया है.
जानिए कहां कितने वोट से जीते प्रत्याशी
रायपुर लोकसभा – भाजपा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल 575285 वोटों से जीते
दुर्ग लोकसभा – भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल 438226 वोटों से जीते
सरगुजा लोकसभा – भाजपा प्रत्याशी चिंतामणी महाराज 64822 वोटों से जीते
राजनांदगांव लोकसभा – भाजपा प्रत्याशी संतोष पांडेय 44 हजार वोटों से जीते
बिलासपुर लोकसभा – भाजपा प्रत्याशी तोखन साहू एक लाख से ज्यादा वोटों से जीते
जांजगीर चांपा लोकसभा – भाजपा प्रत्याशी कमलेश जांगड़े 60000 वोटों से जीतीं
बस्तर लोकसभा – भाजपा प्रत्याशी महेश कश्यप 55245 वोटों से जीते
कांकेर लोकसभा – भाजपा प्रत्याशी भोजराज नाग 1974 वोटों से जीते
महासमुंद लोकसभा – भाजपा प्रत्याशी रूपकुमारी चौधरी 1,45,456 वोटों से जीतीं
रायगढ़ लोकसभा – भाजपा प्रत्याशी राधेश्याम राठिया 2,40,391 वोट से जीते
कोरबा लोकसभा – कांग्रेस प्रत्याशी ज्योत्सना महंत 40 हजार से ज्यादा वोट से जीते
छत्तीसगढ़ सराफा एसोसिएशन चुनाव के लिए नामांकन आज से शुरू
छत्तीसगढ़ सराफा एसोसिएशन का चुनाव 23 जून को रायपुर के पुजारी पार्क (मानस भवन) में होगा. वहीं नामांकन प्रक्रिया आज यानी 5 जून से शुरू होगी. 5 से 7 जून दोपहर 12 से शाम पांच बजे तक नामांकन पत्र लिए जा सकते हैं. साथ ही नामांकन पत्र जमा करने की आखिरी तारीख पांच से आठ जून है. 10 जून को नामांकन पत्रों की जांच के बाद प्रत्याशियों की सूची प्रकाशित की जाएगी. इसके बाद नामांकन पत्र वापसी के लिए 11 जून शाम पांच बजे तक का समय 1 अंतिम सूची 12 जून को दोपहर 12 बजे प्रकाशित होगी. इसके बाद 13 जून को प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह भी आवंटित कर दिया जाएगा.
रायपुर में भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन
कथाव्यास पं. युगलकिशोर शर्मा के सानिध्य में सप्त सोपान-सप्त संकल्प आधारित भागवत कथा के अंतर्गत श्रीकृष्ण बाल लीला, दही लूट, गोवर्धन पूजा व महारास के प्रसंग, हमिंग कोटरी कचना में शाम 5.30 से रात्रि 9 बजे तक होगा.
विश्व पर्यावरण दिवस पर प्रकृति प्रेम कार्यक्रम का आयोजन
राष्ट्रीय बंगाली सामाजिक-सांस्कृतिक संगठन सहित शुभम शिक्षण एवं कला संस्थान द्वारा पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में प्रकृति प्रेम शीर्षक से काव्य प्रस्तुतियां, फल व पौधा वितरण समेत विविध कार्यक्रम, वृंदावन हॉल सिविल लाइंस में शाम 6 बजे से होगा.
कवि सम्मान समारोह 9 जून को
कला एवं साहित्य तथा रंगमंच के लिए समर्पित अखिल भारतीय संस्था ‘संस्कार भारती’ एवं ‘लोकरंजनी’ लोक कला मंच रायपुर के संयुक्त तत्वावधान में 9 जून को शाम 6 बजे से कवि सम्मान समारोह का आयोजन वृंदावन हॉल सिविल लाइन में किया जाएगा. ‘संस्कार भारती’ के डॉ. पुरुषोत्तम चंद्राकर ने बताया कि कार्यक्रम में राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय कवियों में पद्मश्री डॉ सुरेंद्र दुबे, मीर अली ‘मीर’, रामेश्वर वैष्णव, रामेश्वर शर्मा, सुशील भोले, डॉ. चितरंजन कर, शकुंतला तरार, डॉ. सीमा श्रीवास्तव, उर्मिला देवी उर्मी आदि शामिल होंगे.