दिल्ली के नम्बर से पूर्व विधायक पांडेय को फिरौती की धमकी सहकारिता अफसर पांडे से उलझी.

बिलासपुर. कांग्रेस के पूर्व विधायक की पत्नी के मोबाइल नंबर पर फोन कर उन्होंने को जान से मारने की धमकी देकर सहकारिता विभाग की उप पंजीयक की बेटी को किडनैप करने का मामला पेचीदा बना हुआ है और पुलिस घटना को समझकर आरोपी तक पहुंचने के लिए माथापच्ची कर रही है। कॉल डिटेल के आधार पर सकरी टीआई आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने की कोशिस में हैं। इधर श्री पांडे ने मामले में पुलिस के उच्चाधिकारियों से सम्पर्क किया है। दूसरी ओर कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल में तत्काल गिरफ्तारी की मांग करते हुए पुलिस प्रशासन पर सवाल उठाया है।


नगर के पूर्व विधायक शैलेश पाण्डेय की पत्नी रितु पाण्डेय के मोबाइल फोन पर अनजान नंबर से फोन आने का मामला उलझा हुआ है। अज्ञात आरोपी ने उनकी श्री पाण्डेय को जान से मारने की धमकी और फिरौती के बीस लाख की रकम न देने पर सहकारिता विभाग की उप पंजीयक मंजू पाण्डेय की बेटी को उठा ले जाने के लिए धमकाया है। हालांकि सारा मसला उप पंजीयक की बेटी से जोड़ पूर्व विधायक पाण्डेय की पत्नी के मोबाइल नंबर तक पहुंचने को लेकर टीआई प्रदीप आर्य जांच में लगे हुए हैं। सवाल ये बना हुआ है कि आखिर उप पंजीयक और विधायक पाण्डेय को लेकर अज्ञात आरोपी का क्या कनेक्शन है अथवा वह पांडे के सरनेम को लेकर कन्फ्यूज है। लेकिन इस घटना से राजनीतिक और प्रशासनिक गलियारों में हल्ला मचा हुआ है। श्री पाण्डेय ने पुलिस के वरिष्ट अधिकारियों से चर्चा कर अज्ञात आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की हैं।


एक नजर घटनाक्रम पर.


सकरी थाना क्षेत्र के आसमा सिटी निवासी पूर्व विधायक शैलेश पाण्डेय की पत्नी रितु पाण्डेय के मोबाइल नंबर पर बुधवार की दोपहर 11.45 बजे एक अनजान नंबर से फोन आया और बोला कि शैलेश पाण्डेय से बात कराओ। शैलेश पाण्डेय ने जब उक्त फोन करने वाले अज्ञात व्यक्ति से मोबाइल में बात की तो उसने सीधे जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि 20 लाख रुपए दो नहीं तो सहकारिता विभाग की उप पंजीयक मंजू पांडेय की बेटी को उठा कर ले जाऊंगा। इतना सुनते ही पूर्व विधायक ने उससे कहा भी कि आप पूर्व विधायक को फोन लगाए हो। तब भी फोन करने वाले ने धमकी देकर अश्लील गाली गलौच और धमकी देने लगा। इसके बाद विधायक ने सीधे एसएसपी को घटना की सूचना दी और उसके बाद सकरी टीआई प्रदीप आर्या के पास जाकर घटना की पूरी जानकारी बयां कर रिपोर्ट दर्ज कराई । सकरी पुलिस ने धारा 296,351(2) के तहत अपराध कायम कर लिया है।


उप पंजीयक पांडे की बेटी लेकिन काल पूर्व विधायक की पत्नी को..?


इस मामले को लेकर खुद पूर्व विधायक शैलेश पाण्डेय ने आश्चर्य व्यक्त किया है कि मंजू पांडेय की बेटी को उठाने की धमकी देने वाले ने मेरी पत्नी को फोन करके मेरे से बात की और उसके बाद सहकारिता की उप पंजीयक की बेटी को उठाने की बात कही।


पुलिस के उच्च अधिकारियों से बात की, श्री पाण्डेय.


घटना के बाद से पूर्व विधायक शैलेश पाण्डेय लगातार पुलिस के संपर्क में है उन्होंने कहा कि मैने पुलिस के उच्च अधिकारियों से बात कर कहा है कि मामला बहुत गंभीर है। जब पूर्व विधायक की पत्नी के मोबाइल नंबर पर फोन कर जान से मारने की धमकी और किसी और की बिटिया को उठा ले जाने की करतूत हमारे साथ हो सकती है तो आम पब्लिक का क्या, राज्य ने अपराध बढ़ गया है ये इसका जीता जगाता सबूत है।


आरोपी जल्द होगा गिरफ्त में- टीआई.


इस मामले को लेकर टीआई प्रदीप आर्य ने कहा कि अज्ञात आरोपी लोकल तो नहीं है वह कोई सिरफिरा लग रहा है और फोन पर कुछ भी बात करता है। पुलिस सभी एंगल से जांच कर रही है और जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


कांग्रेस नेताओं का प्रतिनिधिमंडल मिला एसएसपी से.


कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक शैलेष पांडेय को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा 20 लाख रुपये की फिरौती मांगने और उनकी हत्या करने की धमकी दी गई। इसके साथ ही सहकारिता विभाग के उप पंजीयक की पुत्री के अपहरण की धमकी भी दी गई है। गुरुवार को इस गंभीर मामले को लेकर कांग्रेस नेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने एसएसपी रजनेश सिंह से मुलाकात की और उन्हें ज्ञापन सौंपकर अपराधी को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की एसएसपी ने प्रतिनिधि मंडल को आश्वस्त किया कि अपराधी बच नही सकता जल्द ही पुलिस के गिरफ्त में होगा।





You May Also Like

error: Content is protected !!