बिलासपुर. महीने की शुरुआत होते ही एसएसपी रजनेश सिंह ने जिले के तीन टीआई के कामकाज में फेरबदल किया है। एसएसपी के इस आदेश में एक थानेदार का सब से चौंकाने वाला एक नाम है जिसे रेंज सायबर थाने की पोस्टिंग दी गई है वहीं रतनपुर थाना प्रभारी को लाइन अटैच कर दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार एसएसपी रजनेश सिंह ने पुलिस लाइन में पदस्थ टीआई संजय सिंह राजपूत को थाना रतनपुर, रेंज साइबर थाने से टीआई रवि शंकर तिवारी को थाना हिर्री और रजनीश सिंह को एक बार फिर रेंज साइबर थाने में पदस्थ किया है। बताया जा रहा है कि रतनपुर के पूर्व थाना प्रभारी नरेश चौहान के कामकाज से एसएसपी नाराज थे। जिसके कारण उन्हें पुलिस लाइन की रवानगी दी गई है।
हालांकि की एसएसपी द्वारा जारी इस आदेश में श्री चौहान के नाम का उल्लेख नहीं है वही सभी थाना प्रभारियों को थाना क्षेत्र में अपना मुख्यालय रखने चेताया गया है ताकि आपात स्थिति में तत्काल एक्शन लिया जा सके।
रेंज साइबर थाने की पोस्टिंग को लेकर चर्चा, अप या डाउन.
एसएसपी रजनेश सिंह ने रेंज साइबर थाने के कामकाज की जिम्मेदारी टीआई रजनीश सिंह को दी है। जिसके बाद विभाग मे चर्चा है कि इससे पहले भी करीब पांच महीने रजनीश सिंह रेंज साइबर थाने के फूल इंचार्ज रह चुके हैं और अब उन्हें सीनियर टीआई राजेश मिश्रा का हमराह बनकर काम करना पड़ेगा,ऐसी चर्चा है कि एक तरह से रजनीश सिंह डाउन करने रेंज साइबर थाने में पोस्टिंग दी गई है।



