जीपीएम पुलिस को मिली एक और लीड, छत्तीसगढ़ के रास्ते ओडिसा से गांजे की बड़ी खेप एमपी ले जाते दो अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार.

जीपीएम. पेंड्रा और साइबर सेल पुलिस की संयुक्त टीम ने चार पहिया वाहन से छत्तीसगढ़ के रास्ते ओडिसा से एमपी ले जा रहे गांजे की एक बड़ी खेप के साथ दो अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है।

एसपी भावना गुप्ता ने बताया कि विगत दिनों हुई कार्यवाहियों से लीड हासिल करते हुए साइबर सेल और पेंड्रा थाने की संयुक्त टीम को पतगंवा के पास तैनात किया था। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर गांजा परिवहन करते XL 6 वाहन और दो तस्करों को धर दबोचा है। उनसे पायलटिंग वाहन और सहयोगियों सप्लायर्स की जानकारी भी प्राप्त कर आगे भी धर पकड़ की कार्यवाही जारी रहेगी । इस बार भी गांजा ओडिशा के बलांगीर क्षेत्र से मध्यप्रदेश के राजेंद्रग्राम की ओर ले जाया जा रहा था।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम.

1. रामप्रसाद यादव पिता दसुवा यादव उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम ताराडांड थाना अनूपपुर जिला अनूपपुर मध्यप्रदेश ।
2. सोनू पांडे पिता स्व विशेष पांडे उम्र 30 वर्ष खास थाना अनूपपुर जिला अनूपपुर मध्यप्रदेश ।

जप्त सामान.

1. गांजा 2.2 क्विंटल मूल्य लगभग 41 लाख
2. XL 6 कार अनुमानित मूल्य 10 लाख
3. मोबाइल 3 नग
4. नगदी रकम 1500 रुपए

You May Also Like

error: Content is protected !!