बिलासपुर सोमवार को शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालय चिकित्सालय में 7वा राष्ट्रीय प्राकृतिक चिकित्सा दिवस समारोह संस्था के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ रक्षपाल गुप्ता के मार्गदर्शन में आयोजन किया गया । इस अवसर नूतन चौक स्थित आयुर्वेद चिकित्सालय में रोगियों को सूर्य स्नान,मृदा चिकित्सा , एक्यूप्रेशर,भाप चिकित्सा ,इंफ्रारेड चिकित्सा द्वारा उपचार किया गया एवं इस पद्धति के उपचार से होने वाले लाभ एवं संबंधित जानकारी प्रदान की गई।
कार्यक्रम का शुभारंभ एडिशनल एसपी श्रीमती अर्चना झा के द्वारा भगवान धन्वंतरि की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन कर किया गया। श्रीमती झा ने चिकित्सालय में संचालित प्राकृतिक चिकित्सा एवं योग सम्बन्धित गतिविधियों की सराहना की, यह कार्यक्रम चिकित्सालय के स्वास्थ्वृत एवं योग विभाग के अंतर्गत संचालित किया गया। इस अवसर पर चिकित्सालय के डॉ,प्रदीप कुमार सूर्यवंशी , डॉ नमिता दीवान, डॉ समीर तिवारी,डॉ श्वेता मार्को,डॉ नरेंद्र कुंजम बी ए एम एस के द्वितीय वर्ष के विद्यार्थी तथा अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।