बिलासपुर. सोमवार की शाम नेहरू चौक से रायपुर रोड़ की ओर जा रही एक सफेद रंग की सरकारी गाड़ी कौतूहल का विषय बनी रही। तेज आवाज और एक ही लेन पर डगडगाती गाड़ी की स्पीड को देख कर कोई ये तय नही कर पा रहा था कि आखिर गाड़ी की दशा और दिशा क्या है। जिसके बाद किसी ने गाड़ी का विडियो बना लिया जो कि एक महिला ड्राइव कर रही थी।
नेहरू चौक से लेकर रायपुर रोड की ओर जा रही एक सफेद रंग की काफी पुरानी खचाड़ा हो चुकी सीजी 02- 4007 टाटा सूमो की अजीब सी चाल ने आमजनों का ध्यान खींचा। एक अजीब सी तेज आवाज और एक ही लेन पर डगडगाती गाड़ी की स्पीड को लोग बड़े गौर से देखने लगे। गड़गडाती आवाज जैसा लग रहा हो कि एक ही गेयर में सरकारी गाड़ी लंबी दूरी तय कर रही है वो भी एक ही लेन पर, कौतूहल का विषय बनी इस सरकारी गाड़ी को कोई महिला ड्राइव कर रही थी। जब लोगों से न रहा गया तो मदमस्त हाथी की चाल की तरफ रोड पर चलती गाड़ी का विडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया।
https://youtube.com/shorts/8MnqB92Nc30?si=DP3BeULcJ0rKvcvt
(विडियो में गाड़ी के शोर को साइलेंट किया गया है)
इस विडियो के के सामने आने के ' OMG NEWS NETWORK' ने विडियो में दिख रही सरकारी गाड़ी की पड़ताल किया तो पता चला कि गाड़ी कम हाइट की डरी सहमी सी कोई महिला ड्राइव कर रही थी। उनके साथऔर कोई नही था और अजीबोगरीब तरीके से गाड़ी की चाल को देखा गया। ऐसा लग रहा था कि जरा सी भी चूक हुई तो बड़ा एक्सीडेंट न हो जाए ऐसा भी लग रहा था कि जैसे कोई नवसिखया जिला प्रशासन सरकारी गाड़ी पर अपना हाथ साफ कर ड्राइविंग सीख रहा हो।
गाड़ी नेहरू चौक की ओर से आई और एक ही लेन में कई सिग्नल पार कर रायपुर रोड की तरफ निकल गई।
जिला प्रशासन से नहीं हो पाया संपर्क.
इस गाड़ी के बारे में जानकारी लेने ' OMG NEWS' ने जिला प्रशासन के स्थापना शाखा अधिकारी से संपर्क कर यह जानना चाहा कि आखिर सीजी 02 चस्पा सरकारी गाड़ी किसके नाम का एलाट है और उसे कौन ड्राइव कर रहा था लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया।
द
बा



