रायपुर में लगेगा बागेश्वर बाबा का दिव्य दरबार। पं. धीरेंद्र शास्त्री ने कहा – 'I love Muhammad' कहने में कोई बुराई नहीं, लेकिन 'I love Mahadev' भी उतना ही स्वीकार्य होना चाहिए। अगर छेड़ोगे, तो छोड़ा नहीं जाएगा

रायपुर. बागेश्वर धाम वाले पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री छत्तीसगढ़ दौरे पर पहुंचे हैं. उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि रायपुर के गुढ़ियारी में हनुमान जी की पांच दिन की कथा है. छत्तीसगढ़ हमारा ममाना है. चंदखुरी माता कौशल्या का स्थान है, प्रभु श्रीराम के नाते छत्तीसगढ़ हमारा ममाना है. छत्तीसगढ़ का स्नेह हमारे जीवन में अभूतपूर्व है. यहीं से हमने हिंदू राष्ट्र की उद्घोषणा की थी.


आई लव मोहम्मद के पोस्टर पर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, I love Muhammad बुरा नहीं है, लेकिन I love Mahadev भी चलेगा. छेड़ोगे तो छोड़ा नहीं जाएगा. सर तन से जुदा की बातें करोगे, तो ना कानून छोड़ेगा ना हिंदूवादी विचारधारा. नक्सलवाद के खात्मे पर उन्होंने कहा, छत्तीसगढ़ के लिए नक्सलवाद काला धब्बा था, अब ये धब्बा मिटना चाहिए.


हिंदू राष्ट्र बनाने पदयात्रा का किया ऐलान

पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने 7 नवम्बर से 16 नवम्बर तक दिल्ली से वृन्दावन तक तीन प्रदेशों की पदयात्रा करने की बात कही. उन्होंने कहा, भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने और सामाजिक समरसता के लिए पदयात्रा किया जाएगा. तमिलनाडु में जलाए गए भगवान राम के पोस्टर विवाद पर धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, भगवान राम का पोस्टर जलाना सबसे बड़ा निंदनीय कार्य है. जिन्होंने पोस्टर जलाए उनके खिलाफ कोई आवाज नहीं उठा रहा. जो दूसरों मजहब की आवाज उठाते हैं कभी भगवान राम की आवाज भी जोर से उठाओ.


जो धर्म के खिलाफ बोलेगा, उसे जवाब जरूर मिलेगा

बिलासपुर में शिवलिंग के साथ अभद्रता पर पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने कहा, जो धर्म के खिलाफ बोलेगा, उसे जवाब जरूर मिलेगा.धर्म का मतलब सिर्फ पूजा-पाठ नहीं, धर्म का मतलब अधर्म के खिलाफ आवाज उठाना और हिंदुओं को एक करना ही सच्चा धर्म है. गरबा और लव जिहाद पर उन्होंने कहा, अब तो गरबा हो गया है, लेकिन आगे हिंदू जागेगा, ये सब बंद हो जाएंगे. हम खुलकर ठठरी बारेंगे.





You May Also Like

error: Content is protected !!