साय आज महतारी वंदन योजना की छठवीं किश्त करेंगे जारी, महतारी वंदन ऐप भी करेंगे लॉन्च

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज महतारी वंदन योजना की छठवीं किस्त जारी करेंगे. सीएम साय जगदलपुर प्रवास के दौरान वहां आयोजित जिला स्तरीय महिला सम्मेलन में शामिल होंगे और प्रदेश की महिलाओं को महतारी वंदन योजना के तहत 1000-1000 रूपए राखी त्यौहार का उपहार देंगे. इस मौके पर वे महतारी वंदन एप का भी शुभारंभ करेंगे.

गौरतलब है कि महतारी वंदन योजना के तहत प्रदेश की लगभग 70 लाख विवाहित महिलाओं को उनके आर्थिक सशक्तिकरण के मद्देनजर राज्य सरकार द्वारा हर माह एक-एक हजार रूपए की राशि उनके बैंक खातों में अंतरित की जाती है.

सम्मेलन में मुख्यमंत्री साय 3061 महिला स्व-सहायता समूहों को आर्थिक गतिविधियों के संचालन के लिए वित्तीय समावेशन के तहत 100 करोड़ का बैंक लोन का भी वितरित करेंगे. कार्यक्रम में शहीद गुण्डाधूर की प्रतिमा के माल्यार्पण के साथ ही नारी शक्ति से जल शक्ति रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना करेंगे.

You May Also Like

error: Content is protected !!