बिलासपुर. गुरुवार को स्वदेशी मेला के अंतिम दिन सांसद बृजमोहन अग्रवाल,मंत्री केदार कश्यप और विधायक सुशांत शुक्ला ने शिरकत की.इस दौरान अतिथियों ने मेले को लेकर अपने विचार साझा किया।
ब्रजमोहन अग्रवाल.
छत्तीसगढ़ी भाषा में अपने उदबोधन में कहा अपने माता पिता भाई बहनों का सम्मान करना ही स्वदेशी का पहला कदम है।
अपने गांव के सामानों का उपयोग करके हम सब मिलकर अपने गांव के साथ देश को भी शक्तिशाली बनाएंगे.

केदार कश्यप.
स्वदेशी मेला अपने लोकल कारीगरों को जो मंच प्रदान करता है जिससे वे सीधे अपनी वस्तुओं को ग्राहकों को उपलब्ध करा पाते है।

साइंस कॉलेज मैदान में चल रहे स्वदेशी मेले के अंतिम दिवस गुरुवार को केश सज्जा प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें महिलाओं, युवतियों एवं मूक-बधिर बच्चों ने उत्साह से भाग लिया।
इस समय अवधि में सभी प्रतियोगियों ने विविध् तरह के जूड़े सजाए। इसमें इंगेजमेंट ब्राइडल हेयर स्टाइल, दुल्हन चोटी, इण्डियन जूड़े, हॉफ सागर चोटी सहित अन्य स्टाइलिश जूड़े शामिल रहे। सभी जूड़े व चोटियों को फूल, कलर फूल पिन, फीते, मोतियों से आकर्षक ढंग से डेकोरेट किया गया था।

मूक-बधिर बच्चों ने दिखाई प्रतिभा.
केश सज्जा स्पर्धा में 4 मूक-बधिर बच्चों ने भाग लेकर विविध् तरह की चोटिया बनाई।
समापन पर मेले में उमड़ी भीड़.
मेले के समापन पर लोगों की भारी भीड़ रही। सभी जमकर खरीददारी करने में लीन रहे। कुछ खाने-पीने में मशुल रहे तो बच्चे झूले का आनंद लेते रहे। मेले को लेकर सभी में काफी उत्साह दिख रहा था। बताया गया कि मेले का आनंद लेने शहर सहित दूर-दूर से लोग आए और देर रात तक घूमते रहे।
आज के अतिथि.
● केदार कश्यप (मुख्य अतिथि)
● बृजमोहन अग्रवाल
● सुशांत शुक्ला
●रूप सायसलाम
●लखन लाल साहू
● आशीष जायसवाल
● बबलू खंडेलवाल
●मनोज भंडारी
ने मंच को सुशोभित किया ।
मेला संयोजक गुलशन ऋषि
सह संयोजक डॉ देवेंद्र कौशिक, दीप्ति बाजपेयी, ज्योतिंद्र उपाध्याय
स्वागत समिति अध्यक्ष प्रवीण झा
स्वागत समिति सचिव
कमल सोनी
लता गुप्ता, अरुणा दीक्षित, डॉ नीता श्रीवास्तव, सुमित्र गुप्ता,
प्रफुल्ल शर्मा, गोपाल शर्मा,डॉ ललित मखीजा, सुब्रत चाकी, , जी आर जगत जयेश पांचाल, सहित स्वदेशी मेला समिति के सदस्य
मंच संचालन भृगु अवस्थी
सभी प्रायोजकों आगुन्तको एवं सहभागियों काआभार -डॉ नीता श्रीवास्तव ने
दिया।
कलम सोनी ने स्वदेसी मेला 2025 के अधिकृत समापन की घोषणा की।



