बिलासपुर: कैसे होगा नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत का इलेक्शन, कलेक्टर शरण और एसपी से जानिए पूरा शेड्यूल.

बिलासपुर. इस बार के नगरीय निकायों और त्रिस्तरीय पंचायत के चुनावों के शेड्यूल को लेकर कलेक्टर और एसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की, कलेक्ट्रेट स्थित जिला मंथन कक्षा में नगरीय निकायों और त्रिस्तरीय पंचायत के चुनावों को लेकर जिले में मतदान की व्यवस्था,मतदान केंदों में सुरक्षा व्यवस्था,प्रत्याशियों द्वारा जमा कराए जाने वाले जमानत की राशि,मतदान केंद्रों की संख्या,तथा मतदाताओं की संख्या को लेकर कलेक्टर अवनीश शरण और एसपी रजनेश सिंह ने पत्रकारों को डिटेल से जानकारी देते हुए बताया कि नगरीय निकाय का चुनाव वोटिंग मशीन से होगी जिसमें नोटा की व्यवस्था पूर्ववत रहेगी लेकिन त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव जो बैलेट पेपर से होंगे,में नोटा की व्यवस्था नहीं रहेगी।

जानिए इलेक्शन शेड्यूल.

अपडेट.

इधर कलेक्टर-एसपी ने ली राजनीतिक दल की बैठक.

आदर्श आचरण संहिता एवं चुनाव संबंधी नियम-कायदों से अवगत कराया गया.

बिलासपुर.कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अवनीश शरण और एसपी रजनेश सिंह ने चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के बाद मंगलवार को जिला कार्यालय के सभाकक्ष में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने बैठक में निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित चुनाव कार्यक्रम, आदर्श आचरण संहिता सहित चुनाव संबंधी अन्य नियम-कायदों से अवगत कराकर स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं सद्भावपूर्ण चुनाव संपन्न कराने में पूर्व की तरह सहयोग करने का आग्रह किया। सभी दलों ने आचरण संहिता का पालन करते हुए चुनाव मैदान में उतरने एवं जिला प्रशासन को सहयोग करने का भरोसा दिलाया। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिव कुमार बनर्जी एवं संयुक्त कलेक्टर मनीष साहू उपस्थित थे।

कलेक्टर श्री शरण ने बताया कि बिलासपुर जिले में नगरीय निकाय चुनाव 11 फरवरी को और पंचायत चुनाव 3 चरणों में 17, 20 और 23 फरवरी को होंगे। नगरीय निकाय चुनाव के लिए नामांकन 22 जनवरी से 31 जनवरी तक, वहीं त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के लिए 27 जनवरी से 6 फरवरी तक नामांकन लिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि सभी उम्मीदवारों एवं राजनीतिक दलों को आदर्श आचरण संहिता का पालन करते हुए चुनाव लड़ना होगा। प्रचार-प्रसार का कार्य सद्भावना पूर्ण होने चाहिए।

एसपी रजनेश सिंह ने बैठक में कहा कि नगरीय निकाय एवं पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए हरसंभव उपाय किये जाएंगे। पुलिस एवं प्रशासन आपसी तालमेल के साथ सामूहिक नेतृत्व भावना के साथ काम करेगी। आपराधिक तत्वों के साथ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई में तेजी लाई जायेगी।

You May Also Like

error: Content is protected !!