धमतरी। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित अंडर-19 एलीट ग्रुप वन डे इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट प्रतियोगिता में अनुज चंद्र और ऋषभ शर्मा की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत बिलासपुर ने राजनांदगांव को 74 रनों से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया. बिलासपुर का अब खिताबी मुकाबला 22 अक्टूबर को राजनांदगांव के मैदान में रायपुर के खिलाफ खेलेगी. प्रतियोगिता का सेमीफाइनल मुकाबला 20 अक्टूबर को बिलासपुर और राजनांदगांव के बीच हुई, जिसमें जिसमें बिलासपुर के कप्तान आदित्य श्रीवास्तव ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए अनुज चंद्रा और रिशभ शर्मा के शानदार 143 रनो की साझेदारी के बदौलत बिलासपुर ने निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 292 रन बनाएं.अनुज चंद्रा ने 94 गेंदों में 9 चौकों के मदद से 85 रन बनाएं, वहीं ऋषभ शर्मा ने 64 गेंदों में 2 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 64, कप्तान आदित्य श्रीवास्तव ने 47 रन और आर्यन जायसवाल ने नाबाद 25 रन बनाएं. राजनांदगांव की ओर से गेंदबाजी करते हुए युक्तिग्य, तीर्थ, कृष्णम और संयम ने दो दो विकेट प्राप्त किए.
293 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए राजनांदगांव की टीम 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 217 रन ही बना पाई. राजनांदगांव की ओर से बल्लेबाजी करते हुए कप्तान बी बालाजी राव ने 77 रन बनाएं. उनके अलावा उपेंद्र मरकाम ने नाबाद 29 रन और श्लोक चचाने ने 23 रनों का योगदान दिया. बिलासपुर की ओर से शानदार गेंदबाजी करते हुए उत्कृष्ट तिवारी ने 10 ओवर में 29 रन देकर 4 विकेट प्राप्त किए. वहीं अयान उपाध्याय, मोहम्मद साद और क़ासिम मोहम्मद ने एक एक विकेट प्राप्त किए.मैच के निर्णायक शैलेश उपाध्याय और मनोज सिंह स्कोरर महेंद्र साहू ऑब्जर्वर शेख अनवर थे. बिलासपुर के कोच सुशांत शुक्ला और एस जावेद हैं. यह सभी जानकारी बिलासपुर क्रिकेट संघ के सचिव विंटेश अग्रवाल ने दी.