छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली ये ट्रेनें हुई रद्द, तो कई का बदला मार्ग…सफर करने से पहले देखें लिस्ट

बिलासपुर। त्योहारी सीजन के दौरान छत्तीसगढ़ में ट्रेनों के रद्द होने का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है, उत्तर रेलवे के दिल्ली रेल मंडल में पलवल और न्यू पृथला जंक्शन यार्ड को जोड़ने का काम किया जा रहा है जिसके चलते रेलवे ने 4 ट्रेनों को रद्द कर दिया है और 6 ट्रेनों के रूट में बदलाव किया है। इन ट्रेनों का परिचालन 6 से 14 सितंबर तक प्रभावित रहेगा।

बता दें कि एक दिन पहले दक्षिण मध्य रेलवे के सिकंदराबाद मंडल के अंतर्गत विजयवाड़ा-काजीपेट-बल्लारशाह सेक्शन के मध्य नई लाइन कमीशनिंग हेतु प्री-एनआई व एनआई के चलते 11 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया था, इससे पहले 18 और 8 ट्रेनों को रद्द किया जा चुका है।

रद्द होने वाली गाडियां:-

क्रमांकरद्द होने वाली गाड़ियांतारीखरूट
1गाड़ी संख्या 22867 दुर्ग-निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस06, 10 एवं 13 सितंबर, 2024दुर्ग से रवाना
2गाड़ी संख्या 22868 निज़ामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस07 एवं 14 सितंबर, 2024निज़ामुद्दीन से रवाना
3गाड़ी संख्या 20847 दुर्ग-शहीद कैप्टन तुषार महाजन (उधमपुर) एक्सप्रेस11 सितंबर, 2024दुर्ग से रवाना
4गाड़ी संख्या 20848 शहीद कैप्टन तुषार महाजन (उधमपुर)-दुर्ग एक्सप्रेस06 एवं 13 सितंबर, 2024शहीद कैप्टन तुषार महाजन (उधमपुर) से रवाना

परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाड़ियां:-

क्रमांकपरिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाड़ियांतारीखपरिवर्तित मार्ग
1गाड़ी संख्या 18477 पूरी-योगनगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस04 से 15 सितंबर, 2024आगरा–मितावली–खुर्जा जंक्शन–मेरठ नगर
2गाड़ी संख्या 18478 योगनगरी ऋषिकेश-पूरी उत्कल एक्सप्रेस06 से 17 सितंबर, 2024मेरठ नगर–खुर्जा जंक्शन–मितावली–आगरा
3गाड़ी संख्या 18237 कोरबा–अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस05 से 16 सितंबर, 2024आगरा–मितावली–खुर्जा जंक्शन–मेरठ नगर
4गाड़ी संख्या 18238 अमृतसर-कोरबा छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस05 से 16 सितंबर, 2024आगरा–मितावली–खुर्जा जंक्शन–मेरठ नगर
5गाड़ी संख्या 20807 विशाखापट्टनम-अमृतसर एक्सप्रेस06, 07, 10, 13 एवं 14 सितंबर, 2024आगरा–मितावली–गाज़ियाबाद–नई दिल्ली
6गाड़ी संख्या 12550 शहीद कैप्टन तुषार महाजन (उधमपुर)-दुर्ग एक्सप्रेस12 सितंबर, 2024आदर्श नगर दिल्ली–दिल्ली छावनी–रेवाड़ी जंक्शन–अलवर जंक्शन–मथुरा

You May Also Like

error: Content is protected !!