रायपुर. तेज रफ्तार वाहनों का कहर नए साल में जारी है. एक तरफ जहां बलौदाबाजार जिले में तेज रफ्तार ट्रक घर में घुस गया. वहीं दूसरी ओर कोरबा जिले में ट्रेलर की चपेट में आने से एक्टिवा सवार की मौके पर मौत हो गई. जानकारी के अनुसार, बलौदाबाजार में सुबह 3 बजे गिधौरी थाना क्षेत्र के ग्राम बरपाली मुख्य मार्ग के पास घटना हुई है. तेज रफ्तार माजदा वाहन घर में घुस गई. घर में रात को नींद में सो रहे लोगों में घटना से हड़कंप मच गया. वाहन में ड्राइवर और हेल्पर फंस गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने गैस कटर से दोनों को निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया. गिधौरी थाना पुलिस घटना की जांच में जुट गई है.
सड़क हादसे के बाद ट्रक चालक की पिटाई
वहीं कोरबा जिले में दो दिन पहले ट्रेलर की चपेट में आने से एक्टिवा सवार युवक की मौत हो गई, मौके पर भीड़ ने चक्काजाम कर दिया. इस दौरान आक्रोशित भीड़ ने दो ट्रेलर में आग लगाने के बाद चालक के साथ गाली-गलौच करते हुए मारपीट की. सिर पर पत्थर से मार मारकर घायल कर दिया. भीड़ का आक्रोश इतने में खत्म नहीं हुआ, राहगिरों के साथ भी मारपीट की गई. पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.घटना के बाद ट्रक एसोसिएशन ने कलेक्टर और एसपी को ज्ञापन सौंपा है. ट्रक मालिक एसोसिएशन की मांग है कि असमाजिक तत्वों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो ताकि इस तरह की घटना की दुबारा न हो. वहीं ट्रक चालकों की सुरक्षा की मांग कर रहे हैं.