पेंशन होल्ड की धमकी देकर लाखों रुपए ठगे, खुद को बताता था ट्रेजरी अधिकारी, 20 दिनों में 50 लाख का ट्रांजेक्शन

भोपाल। मध्यप्रदेश में ठगी और बैंक खाता बेचने वाले आरोपियों को पुलिस ने छत्तीसगढ़ से गिरफ्तार किया है। सभी आरोपी छत्तीसगढ़ के सक्ति के रहने वाले है। आरोपियों ने पेंशन होल्ड होने की धमकी देकर रिटायर्ड कर्मचारियों से ठगी करते थे। आरोपी खुद को ट्रेजरी विभाग का अधिकारी बताता था। रिटायर्ड कर्मचारियों को फोन कर बोलते थे कि पेंशन होल्ड की जा रही है। एक फरियादी से आरोपियों ने बैंक में लाइफ सर्टिफिकेट अपडेट करने का झांसा देकर करीब 7 लाख रुपए की ठगी की थी। पुलिस की जांच में बड़ा खुलासा हुआ है। दरअसल आरोपी बैंक खाता धारकों को अपना कमीशन लेकर सायबर ठगों को अकाउंट बेच देते थे। अपराध में उपयोग बैंक खातो को आरोपी बिचौलिया सायबर ठगों को मोटी रकम में बेच देता था। अपराध में प्रयुक्त बैंक खाते में 20 दिनों में करीबन 50 लाख का ट्रांजेक्शन हुआ है। भोपाल क्राइम ब्रांच पुलिस ने यह कार्रवाई की है। पूछताछ में और भी खुलासे हो सकते है।

You May Also Like

error: Content is protected !!