बिलासपुर. शहर में पिछले काफी दिनों चल रहे पीडीएस चावल की कालाबाजारी को लेकर जिला प्रशासन अब एक्शन मूड में आ गया है। कलेक्टर अवनीश शरण के निर्देश पर राजस्व और खाद्य विभाग की संयुक्त टीम ने पीडीएस योजना का बीपीएल श्रेणी के राशन चावल का स्टॉक करने वाले एक निजी दुकान में छापामारी की कार्रवाई में 52 बोरी चावल जप्त कर दुकान मालिक के खिलाफ खाद्य विभाग ने सिविल लाइन थाने एफआईआर दर्ज करवाई है।
कार्रवाई का असर.
चावल बेचने वालों का राशन कार्ड भी निरस्त होगा.
मिली जानकारी के अनुसार जिला कलेक्टर अवनीश शरण के पर शुक्रवार को विवेक राईस ट्रेडिंग ,संजय तरण पुष्कर के सामने नेहरू नगर में पी डी एस चावल की खरीदी बिक्री करने शिकायत मिलने पर खाद्य एवं राजस्व विभाग की सँयुक्त टीम ने दुकान का निरीक्षण किया गया जिसमें 13 क्विंटल(52 बोरी) पी डी एस योजना अंतर्गत बीपीएल श्रेणी में प्रदाय योग्य फोर्टीफ़ाइड मोटा चावल मिला और दुकान के प्रोपराइटर द्वारा इस संबंध में कोई भी बिल प्रस्तुत नही किये जाने के कारण उक्त मात्रा में प्राप्त चावल की जप्ती की कार्यवाही की गयी। निरीक्षण के दौरान दो स्थानीय निवासी जो उक्त दुकान में पी डी एस योजना अंतर्गत प्राप्त मोटा चावल बेचने आये थे, उनका भी बयान लिया गया। उक्त दुकान के प्रोपराइटर के विरूद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के तहत खाद्य नियंत्रक थाना सिविल लाइन एफआईआर दर्ज कराई है वहीं अपना राशन अवैध तरीके से बेचने वालो का भी राशन कार्ड निरस्त किया जाएगा।