बिलासपुर. भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के प्रदेश सह कोषाध्यक्ष बीपी सिंह बुधवार को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवरीखुर्द में आयोजित संकुल स्तरीय पालक-शिक्षक सम्मेलन में शामिल हुए और उन्होंने राष्ट्रीय शिक्षा नीति विषय पर गहन चर्चा की।
श्री सिंह ने विद्यालय के शिक्षकों, छात्रों और अभिभावकों से मुलाकात की। इस अवसर पर उन्होंने डिजिटल शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला और छात्रों को पढ़ाई के साथ-साथ खेल और अन्य शैक्षणिक गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया।
इस मौके पर शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कृत भी किया गया। श्री सिंह ने अभिभावकों से बच्चों के शैक्षणिक विकास और स्कूलों द्वारा प्रदान की जा रही शिक्षा गतिविधियों पर चर्चा की। उन्होंने कहा, “हमारा लक्ष्य है कि हर बच्चा अपनी पूरी क्षमता का उपयोग कर सके। इसके लिए शिक्षकों, अभिभावकों और समाज को मिलकर काम करना होगा ।