उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन ने किया पौधरोपण, लोगों से अधिक से अधिक संख्या में पौधे लगाने की अपील

एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत किया पौधरोपण

कोरबा। वाणिज्य, उद्योग और श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन ने वार्ड क्रमांक 16 चारपारा कोहड़िया स्थित शिव मंदिर परिसर में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधरोपण किया। इस अवसर पर मंत्री श्री देवांगन कहा की देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पर्यावरण को बचाने के लिए देशवासियों से पेड़ लगाने की अपील की है। पीएम मोदी जी ने मन की बात के 111वें एपिसोड में विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर एक पेड़ मां के नाम’ अभियान शुरू करने आह्वान किया था। इसी तारतम्य में देश भर में लोग अधिक संख्या में इस अभियान से जुड़ रहे हैं। मंत्री श्री देवांगन ने कहा की सभी लोग एक पेड़ अपनी मां के नाम पर जरुर लगाएं। क्योंकि दुनिया का सबसे बड़ा रिश्ता मां का होता है। मां का दर्जा सबसे ऊंचा होता है।
साथ ही उन्होंने कहा की सभी लोग अपनी मां के साथ मिलकर या उनके नाम पर एक पेड़ जरूर लगाएं।
इस अवसर पर उनके साथ पार्षद श्री नरेंद्र देवांगन, मनोज अग्रवाल, प्रीति स्वर्णकार, अनिल यादव, नरेंद्र गोस्वामी समेत अन्य उपस्थित रहे।

You May Also Like

error: Content is protected !!