दुर्ग. देश के नए कानून को लेकर जिला पुलिस के द्वारा तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें बिलासपुर हाईकोर्ट के युवा एडवोकेट धीरज कुमार वानखेड़े ने शिरकत की और जिले भर आए विवेचकों को नए कानून का पाठ पढ़ाया।
भिलाई के सेक्टर 4 स्थित एसएनजी स्कूल में नवीन भारती न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और भारतीय साक्ष्य अधिनियम पर जिला पुलिस द्वारा (15,16 और 18 जून) को तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
देश की आजादी के बाद पहली बार बदले गए इस नए कानून का ज्ञान देने बीते शनिवार, रविवार को हाईकोर्ट के युवा एडवोकेट धीरज कुमार वानखेड़े ट्रेनिंग में आए जिले भर के विवेचकों से रूबरू हुए और बताया कि समय की जरूरतों के हिसाब से नया कानून लाकर इसमें क्यों बदलाव किया गया है। उन्होंने अलग अलग पैरा के हिसाब से विवेचकों को पाठ पढ़ाया और वन टू वन कर डिजिटल एविडेंस के पॉइंट पर जोर देकर इसकी उपलब्धता की जानकारी विवेचकों दी।