'OMG' ब्रेकिंग: सिम्स चौक पर एक बिल्डर के ऑफिस में अचानक लगी आग, सामान लपटों से घिरा, देखिए वीडियो.

बिलासपुर. कुछ ही देर पहले सिम्स चौक पर स्थित एक बिल्डर के ऑफिस में अज्ञात कारणों से आग लग गई है मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां बुलवाई जा रही है वही आग की लपटों में ऑफिस का सारा सामान आ चुका है। मिल रही जानकारी के अनुसार सिम्स चौक स्थित अम्बरीष बिल्डर के ऑफिस में कुछ ही देर पहले अचानक आग लगा गई। घटना की जानकारी लगते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंच गई है वही इस आगजनी में ऑफिस फर्नीचर आ गया है। आग पर काबू पाने फायर ब्रिगेड को कॉल किया गया है। https://youtube.com/shorts/sI8I_OGJrxI?si=5iz4vp1OJMD0ldKZ खबर लिखे जाने तक घटना की वजह और जनमाल के हानि की कोई पुष्टि नहीं हुई आसपास के लोग आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे थे।





You May Also Like

error: Content is protected !!