कांकेर। सरकार गरीबों और किसानों की सहायता के लिए योजनाएं लाती हैं ताकी उनकी मदद हो सके. लेकिन कई बार प्रशासनिक लापरवाही के चलते लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ ही नहीं मिल पाता है. ऐसा ही एक मामला छत्तीसगढ़ के कांकेर से सामने आया है, जहां जिम्मेदारों की गलती और लापरवाही के चलते लगभग 2 साल से एक लाभार्थी को मिलने वाली PM किसान सम्मान निधी की राशि गलत अकाउंट में डाला जा रहा है. गरीब किसान परिवार मदद की उम्मीद में लगातार बैंक और सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट रहा है.
जानिए क्या कहते हैं जिम्मेदार:
वहीं कांकेर कलेक्टर नीलेश कुमार क्षीर सागर का कहना है कि इस मामले में कार्रवाई करते हुए कृषि विभाग को अवगत करवाया गया है. जल्द ही किसान का पैसा दिला दिया जाएगा और संबंधित किसी अन्य राज्य में पैसा गया है, उसे भी वापस लाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी…



