आरटीआई एक्टिविस्ट शुक्ला के X एकाउंट पर उल जलूल पोस्ट, अधेड़ के खिलाफ एफआईआर दर्ज.

रायपुर. शहर के चर्चित आरटीआई एक्टिविस्ट कुणाल शुक्ला को और उनके परिवार को फूहड़ अभद्र टिप्पणी तथा गाली गलौज देने के मामले पर पुलिस ने धमतरी शहर निवासी नीलेश रायचूरा (उम्र 55) नाम का अधेड़ व्यक्ति के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।


आरटीआई एक्टिविस्ट शुक्ला ने बताया की छत्तीसगढ़ के धमतरी शहर का निवासी नीलेश रायचूरा (उम्र 55) नाम का अधेड़ व्यक्ति विगत कई महीनों से ट्विटर (X) पर मेरे परिवार,मेरी छोटी बच्ची और पत्नी पर लगातार फूहड़ अभद्र टिप्पणी तथा गाली गलौज कर रहा था। जिसकी नामज़द शिकायत उन्होंने एसएसपी को 19/09/24 को की थी.पुलिस की जाँच में मेरी शिकायत सही पाए जाने पर राजधानी की कोतवाली पुलिस द्वारा दिनांक 19/02/25 को भारतीय न्याय संहिता की धारा 296 के तहत जुर्म दर्ज कर लिया गया है।

You May Also Like

error: Content is protected !!