शहर की पुलिसिंग देखने देर रात सड़क पर उतरे एसएसपी कुमार, अवैध कारोबार और अपराधियो पर लगाम लगाने मातहतो को दिया टिप्स, देखिए नजारा.

बलौदाबाजार. आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिले की पुलिसिंग को भांपने देर रात एसएसपी सदानंद कुमार सड़क पर उतरे और मातहतो को निर्देशित कर गाड़ियों की चेकिंग अभियान चलवाया।

गुरुवार की देर रात तक जिले में टाइट पुलिसिंग नजर आई, खुद एसएसपी सदानंद कुमार ने शहर व आसपास का भ्रमण किया और जिले के समस्त थाना एवं चौकी इंचार्ज को एमसीपी लगाकर हर आने जाने वाले वाहनों को चेक करने का निर्देश दिया था इधर चेकिंग पर एसएसपी नजर बनाए हुए थे।

एसएसपी ने कहा.

एसएसपी ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव में कानून और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिले के सभी प्रमुख सड़क मार्ग में एम सीपी लगाकर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। जो रात 11 बजे से देर रात तक चलता रहा। इसके अलावा असामाजिक एवं अपराधिक तत्वों के विरुद्ध कार्यवाही लगातार जारी है,साथ ही जुआ, सट्टा, अवैध रूप से शराब बिक्री जैसे अंवैधानिक कार्यों में लिप्त आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई कर लगातार छापामार अभियान भी चलाया जा रहा है।

You May Also Like

error: Content is protected !!