स्वदेशी मेले 2024 का शुभारंभ. देखिए झलकियां.

• चीफ गेस्ट डिप्टी सीएम अरुण साव ने साइंस कॉलेज ग्राउंड में 15 से 21 नवम्बर तक आयोजित स्वदेशी मेले का किया शुभारंभ.

बिलासपुर. इस अवसर पर नगर विधायक अमर अग्रवाल,बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला, महापौर रामशरण यादव, स्वदेशी जागरण मंच अखिल भारतीय सह विचार विभाग प्रमुख राघवेंद्र प्रताप सिंह अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए।

शुक्रवार की शाम आरंभ हुए स्वदेशी मेले में तनिष्क वर्मा, कनक साहू ने अपनी मधुर आवाज में गणेश वंदना व छत्तीसगढ़ी जसगीत से आगुन्तकों को मंत्र मुग्ध किया। लक्षिता गौड़ा ने कथक प्रस्तुति दी साथ ही मोनिका पाठक ने अपने छोटे छोटे विद्यार्थियों द्वारा योग की एवम लोकमंच कलाकार अमराइयाँ के छांव डॉ योगेंद्र दास मानिकपुरी के द्वारा संस्कृति कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।

इस अवसर पर डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि भारत की संस्कृति सभ्यता विश्व मे हमेशा से अपनी अलग पहचान रखता है। सोने की चिड़िया कहा जाने वाला केवल भारत ही है। अपने देश के गाँव उनके उत्पाद को स्वदेशी मेले के माध्यम से हम सशक्त भारत के निर्माण करने का सार्थक पहल है।

वहीं विधायक अमर अग्रवाल ने कहा कि स्वदेशी विचारधारा को स्वदेशी जागरण मंच ने 35 साल पहले इस बात का चिंतन कर लिया था। स्वदेशी मेला स्वदेशी उत्पादों व्यापारियों को लाभ पहुँचा रहा है।

विधायक सुशांत शुक्ला ने कहा कि लोकल फॉर वोकल को सिर्फ एक स्लोगन नही बल्कि वास्तविक रूप से चरितार्थ करता है स्वदेशी मेला।

You May Also Like

error: Content is protected !!