कलयुगी बेटे ने अपने पिता की बेरहमी से की हत्या, आरोपी बेटे गिरफ्तार

सूरजपुर. जिले से दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है, जहां कलयुगी बेटे ने अपने पिता की बेरहमी से हत्या कर दी।मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है. पूरा मामला बिश्रामपुर थाना क्षेत्र के कुंदा बस्ती का है. जानकारी के मुताबिक, वारदात को अंजाम देने से पहले पिता और पुत्र दोनों ने साथ बैठकर शराब पी थी। इसी बीच किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ। इस दौरान बेटे ने पीट-पीटकर अपने पिता को मौत के घाट उतार दिया। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। FSL टीम भी मौके पर मौजूद है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल बेटे ने किस बात पर ऐसा खौफनाक कदम उठाया है इसकी असल वजह सामने नहीं आई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।








You May Also Like

error: Content is protected !!