बिलासपुर. 23 अक्टूबर सन 2001 एक विश्व स्तरीय चिकित्सा संस्थान अपोलो हॉस्पिटल एंटरप्राइज लिमिटेड की एक शाखा अपोलो हॉस्पिटल छत्तीसगढ़ राज्य के शहर में अस्तित्व में आया । अध्यक्ष पद्म भूषण डॉक्टर प्रताप सी रेड्डी के विश्व स्तरीय चिकित्सा सेवा को जन जन तक पहुंचाने के स्वप्न को साकार करने की कड़ी में स्थापित अपोलो हॉस्पिटल बिलासपुर में अपने स्थापना के समय से ही चिकित्सा के क्षेत्र में नए-नए आयाम स्थापित किए हैं। नवीनतम तकनीकी कुशल प्रशिक्षित नर्स एवं सपोर्ट स्टाफ व अनुभवी चिकित्सकों की टीम ने अंचल के मरीजों के इलाज में कीर्तिमान स्थापित किए हैं। प्रथम कैथ लेब, मास्टर हेल्थ चेकअप की अवधारणा, ऑटो एनालाइजर व अन्य अत्याधुनिक एमआरआई मशीन सहित स्टेट ऑफ आर्ट डायग्नोस्टिक मशीनों के साथ प्रदेश में प्रथम सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल अपोलो हॉस्पिटल बिलासपुर में अपने 23 वर्षों के सफर में राज्य व आसपास के राज्यों के मरीजों का विश्वास अर्जित किया है। समय के अंतराल में कैंसर के 360 डिग्री उपचार युक्त अपोलो कैंसर हॉस्पिटल का समावेश भी मरीज के लिए सन 2013 में किया गया। आज अपोलो कैंसर हॉस्पिटल बिलासपुर में कैंसर के इलाज हेतु मेडिकल सर्जिकल व रेडिएशन जिसे हम सामान्य भाषा में सिकाई कहते हैं से इलाज की सुविधा उपलब्ध हैं।
विगत 23 अक्टूबर सन 2024 को अपोलो हॉस्पिटल बिलासपुर में अपने स्थापना के 23 वर्ष पूर्ण किया इस अवसर पर प्रातः गणेश पूजा के बाद केक कटिंग किया गया साथ ही सभागार में संस्था प्रमुख द्वारा चिकित्सकों एवं विभाग अध्यक्षों के साथ संस्थान में सेवा के 10 15 व 20 वर्ष पूर्ण कर चुके कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संस्था प्रमुख अरनव राहा ने सभी कर्मचारियों को बधाई देते हुए कर्मचारियों के परिवारों का भी धन्यवाद किया जिन्होंने कर्मचारियों को अस्पताल में सेवा के दौरान पारिवारिक समन्वय कर सहयोग किया। उन्होंने विशेष रूप से क्षेत्र की जनता को उनके अपोलो बिलासपुर पर विश्वास हेतु धन्यवाद देते हुए आभार प्रकट किया। उन्होंने आगे बताया कि भविष्य में भी मरीज के हित हेतु नवीन तकनीकों को आत्मसात करने व गुणवत्ता चिकित्सा उपलब्ध कराने हेतु अपोलो प्रबंधन सदैव प्रतिबद्ध। है।
सेवा के 23 वर्ष पूर्ण करने के अवसर पर सभी कर्मचारियों द्वारा संध्या में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सभी कर्मचारियों ने अपनी प्रतिभा का परिचय दिया साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान अपोलो हॉस्पिटल बिलासपुर विभिन्न विभागों के श्रेष्ठ कर्मचारियों को स्टार एम्पलाई अवार्ड से सम्मानित भी किया गया। इसके उपरांत सभी स्टाफ चिकित्सा एवं विभाग विभाग अध्यक्षों एवं उनके परिवार हेतु रात्रि भोज का आयोजन भी किया गया।स्तन कैंसर जागरूकता मुहिम: अपोलो कैंसर सेंटर
प्रमुख चौराहों एवं कलेक्टर कार्यालय को गुलाबी प्रकाश से किया गया रोशन 10,000 महिलाओं को स्वस्तन परीक्षण हेतु ट्रेंड करने का लक्ष्य.अक्टूबर स्तन कैंसर जागरूकता महीना है, यह स्तन कैंसर के जोखिमों, जांच के महत्व और उपचार के विकल्पों के बारे में जागरूकता बढ़ाने का समय है। अपोलो कैंसर सेंटर बिलासपुर की इस व्यापक कैंसर जागरूकता मुहिम को स्वस्थ विभाग बिलासपुर, पुलिस विभाग बिलासपुर, कलेक्ट्रेट, शासकीय एवम् गैरशासकीय संस्थानों, शिक्षण संस्थाओं एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों को पूरा सहयोग मिल रहा हैं।डॉ. अमित वर्मा ने बताया स्तन कैंसर महिलाओं में होने वाले सबसे आम कैंसर में से एक है। संयुक्त राज्य अमेरिका में आज जन्म लेने वाली लगभग 8 में से 1 महिला को किसी न किसी समय स्तन कैंसर होगा, आप इससे हमारे देश में इसकी स्थिति की भयावहता का अंदाज लगा सकते हैं, कैंसर एक व्यापक शब्द है, जो असामान्य कोशिकाओं द्वारा पहचाने जाने वाले रोगों के वर्ग के लिए है, जो शरीर में स्वस्थ कोशिकाओं पर आक्रमण करके बढ़ते हैं। स्तन कैंसर स्तन की कोशिकाओं में कैंसर कोशिकाओं के एक समूह के रूप में शुरू होता है जो फिर आसपास के ऊतकों पर आक्रमण कर सकता है या शरीर के अन्य क्षेत्रों में फैल सकता है।अपोलो हॉस्पिटल बिलासपुर के यूनिट हेड अरनब एस राहा ने बताया यह जागरूकता मुहिम मुख्य रूप से स्तन कैंसर के जोखिमों, जांच के महत्व और उपचार के विकल्पों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए हैं, क्योंकि स्तन कैंसर महिलाओं में होने वाले सबसे आम प्रकार के कैंसर में से एक है। यह मुहिम विभिन्न कैंसर जागरूकता कार्यक्रमों की एक श्रृंखला हैं जिसके माध्यम से समाज को कैंसर के प्रति जागरूक कर महिलाओं को स्वस्तन परीक्षण एवं नियमित स्वास्थ परीक्षण के लिए जागरूक किया जाएगा। प्रथम चरम में 10,000 महिलाओं को स्वस्तन परीक्षण की जानकारी कार्यशाला के माध्यम से दी जाएगी।इसी कड़ी में विशाल कैंसर जागरूकता रैली का आयोजन: अपोलो कैंसर सेंटर बिलासपुर द्वारा विशाल कैंसर जागरूकता रैली का आयोजन अक्टूबर माह में किया गया रैली के मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक आईपीएस रजनेश सिंह रहे उन्होंने झंडा दिखा कर इस विशाल बाइक रैली को रवाना किया, इस अवसर पर उन्होंने अपोलो की जागरूकता मुहिम को सराहनीय बताया एवं वरिष्ठ कैंसर सर्जन डॉ. अमित वर्मा को स्वस्तन परीक्षण के महत्व को साझा करने की सलाह दी। इस अवसर पर अपोलो के संस्था प्रमुख अरनब एस राहा ने बिलासपुर पुलिस अधीक्षक को इस कैंसर जागरूकता मुहिम की जानकारी देते हुए बताया कि ये मुहिम बिलासपुर जिले तक ही सीमित नहीं होगी वरन आस-पास के जिलों में भी व्यापक कैंसर जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन सुनिश्चित किया गया हैं। आज की इस विशाल रैली में एनसीसी एवम् राष्ट्रीय सेवा योजना के कैडेट्स जेपी वर्मा कॉलेज, अटल बिहारी वाजपेई यूनिवर्सिटी, एलसीआईटी, साइंस कॉलेज, विभिन्न सामाजिक संगठनों, सिंधु चेतना एवं अपोलो के विभागाध्यक्ष एवं कर्मचारीयों की सहभागिता रहीं। संस्था प्रमुख अरनब एस राहा ने पुलिस प्रशासन के सहयोग की सराहना की एवं उनका विशेष धन्यवाद दिया।19 अक्टूबर को जिले की 500 मितानिनों एवं शासकीय स्वस्थ संयोजकों को जागरूक किया गया मेडिकल कॉलेज ऑडिटोरियम सिम्स में आयोजित यह जागरूकता कार्यक्रम मुखरूप से स्वास्थ विभाग एवं अपोलो कैंसर सेंटर के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीएमएचओ डॉ प्रमोद तिवारी कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में वरिष्ठ कैंसर सर्जन डॉ. अमित वर्मा एवं वरिष्ठ स्त्रीरोग विशेषज्ञ डॉ. सोफिया सुल्ताना रही। इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज सिम्स के डिन डॉ. रमेश मूर्ति भी उपस्थित रहे। डॉ. अमित वर्मा ने बताया की लोगों में यह भ्रांति हैं कि बायोप्सी करने से कैंसर फैलता हैं बल्कि कैंसर का पता लगाने का बायोप्सी ही एकमात्र उपाय हैं।लॉयंस क्लब के संयुक्त तत्वावधान में मेगा स्वस्तन परीक्षण कार्यशाला का आयोजन:* बिलासा गर्ल्स शासकीय पीजी कॉलेज बिलासपुर की लगभग 450 विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के लिए स्वस्तन परीक्षण पर कार्यशाला का आयोजन किया गया, इस अवसर पर डॉ. सोफिया सुल्ताना वरिष्ठ स्त्रीरोग विशेषज्ञ अपोलो हॉस्पिटल्स बिलासपुर मुख्य वक्ता रही। हिंदी स्वस्तन परीक्षण नोटबुक का विमोचन किया गया इस अवसर पर लायंस क्लब्स के अध्यक्ष शैलेश बाजपेई, प्रीतपाल सिंह बाली एवं बिलासा कॉलेज के प्राचार्य उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि लॉयंस क्लब के वरिष्ठ पदाधिकारी प्रीतपाल सिंह बाली द्वारा हिंदी स्वस्तन परीक्षण नोटबुक का विमोचन किया गया।जांजगीर चांपा में विशाल स्तन कैंसर जागरूकता कार्यक्रम:अग्रसेन सेवा समिति जांजगीर चांपा एवं अपोलो कैंसर सेंटर बिलासपुर के संयुक्त तत्वावधान में अग्रोहा भवन में विशाल कैंसर जागरूकता एवं स्वस्तन परीक्षण पर कार्यशाला का आयोजन। इस अवसर पर हिंदी स्वस्तन परीक्षण नोटबुक का विमोचन कर वितरण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ. अमित वर्मा वरिष्ठ कैंसर सर्जन रहे, अग्रसेन सेवा समिति जांजगीर चांपा के अध्यक्ष संजय भोपालपुरिया, एलआईसी एजेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष बृजेश अग्रवाल एवं समाज की महिला पदाधिकारी उपस्थित रहे। डॉ. अमित वर्मा ने बताया कोई ऐसी गांठ जिसमे दर्द नहीं हैं उसकी जांच जरूर कराएं ये एक अलर्ट साइन हो सकता हैं।ई राघवेंद्र राव साइंस कॉलेज बिलासपुर में स्वस्तन परीक्षण पर मेगा कार्यशाला का आयोजन: 26 अक्टूबर को ई राघवेंद्र राव साइंस कॉलेज बिलासपुर के संयुक्त तत्वावधान में अपोलो कैंसर सेंटर बिलासपुर द्वारा स्वस्तन परीक्षण पर मेगा कार्यशाला का आयोजन किया। इस अवसर पर कॉलेज की महिला विद्यार्थियों को विशेष रूप से जागरूक किया गया। डॉ. रश्मि शर्मा वरिष्ठ स्त्रीरोग विशेषज्ञ अपोलो हॉस्पिटल्स बिलासपुर मुख्य वक्ता रहीं। इस अवसर पर कॉलेज की महिला प्राध्यापकों की उपस्थिति रही। स्वस्तन परीक्षण नोटबुक का विमोचन एवम् वितरण किया गया।जीडी पब्लिक स्कूल चकरभाठा में मेगा ब्रेस्ट कैंसर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन: 25 अक्टूबर को जीडी पब्लिक स्कूल एवं सिंधी समाज चकरभाठा के संयुक्त तत्वाधान में अपोलो कैंसर सेंटर बिलासपुर द्वारा विशाल स्तन कैंसर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन परिजनों एवं सिंधी समाज के सदस्यों के लिया किया गया। चकरभाठा सिंधी समाज के अध्यक्ष श्री फ़ोटनी, जीडी पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर संतोष नारवानी एवं समाज के वरिष्ठ पदाधिकारियों की उपस्थिति में स्वस्तन परीक्षण नोटबुक का विमोचन किया गया। कार्यक्रम की प्रमुख वक्ता डॉ. सोफिया सुल्ताना वरिष्ठ स्त्रीरोग विशेषज्ञ अपोलो हॉस्पिटल्स बिलासपुर रही। स्वस्तन परीक्षण कार्यशाला से समाज की लगभग 400 महिलाएं लाभांवित हुई, विमोचन के पश्चात हिंदी स्वस्तन परीक्षण नोटबुक का वितरण किया गया।